केके,पुनीत,राजू श्रीवास्तव और अब सोनाली फोगाट…सबको हार्ट अटैक हुआ, ये 7 लक्षण समझ लीजिए
BREAKING उत्तर प्रदेश देश-विदेश

केके,पुनीत,राजू श्रीवास्तव और अब सोनाली फोगाट…सबको हार्ट अटैक हुआ, ये 7 लक्षण समझ लीजिए

Spread the love
107 Views

बिग बॉस से चर्चा में आई भाजपा नेता सोनाली फोगाट अचानक से 42 साल की उम्र में गोवा में हार्ट अटैक से मौत हो गई । सिंगर केके, एक्टर पुनीत, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव और अब सोनाली फोगाट लगातार ये काफी चर्चित नाम है, जिनकी तबीयत नासाज़ या फिर इनमें से अधिकतर की मौत का कारण हार्ट अटैक रही है । पिछले कुछ सालों में यह देखा जा रहा है कि कम उम्र में ही लोगों को दिल की बीमारियां हो रही हैं । हालांकि डॉक्टरों का मानना है कि कुछ सावधानियों को बरत कर हार्ट अटैक के खतरे से बचा जा सकता है । इसके लिए आपको हार्ट अटैक के कुछ लक्षणों को जान लेना जरूरी है । कई बार देखा जाता है कि सीने में दर्द को लोग नजरअंदाज कर देते हैं, जो कि हार्ट अटैक कस सबसे बड़ा कारण हो सकता है. ऐसे में आप लापरवाही ना बरतें । अगर आपको हार्ट अटैक के इन लक्ष्णों में से कुछ दिख रहा है तो तुरंत ही डॉक्टर से मिलें ।

हार्ट अटैक के लक्षण
सीने में तेज दर्द
सांस का फूलना
जी का मचलाना
थकान महसूस करना
बाएं हाथ में लगातार दर्द का बने रहना
पसीना आते रहना
घबराहट महसूस करना

30 साल की उम्र होने पर सेहत का खास ध्यान रखें और डॉक्टर से हमेशा अपना रूटीन चेकअप कराते रहें.
जिम में कभी भी वर्कआउट करते समय तेजी से स्पीड ना बढ़ाएं. जितनी क्षमता हो उसी के अनुसार करें एक्सरसाइज.
जिम में ट्रेडमिल का अपनी कैपसिटी के अनुसार करें इस्तेमाल
अगर परिवार में पहले से ही किसी को हार्ट की समस्या है तो 30 साल की उम्र के बाद ब्लड, शुगर टेस्ट और ईसीजी की कराते रहें जांच
सप्लीमेंट और प्राटिन पाउडर की सामग्रियों की जांच कर ही करें सेवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *