संभल में रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, आरोपी उपनिरीक्षक निलंबित ।।
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

संभल में रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, आरोपी उपनिरीक्षक निलंबित ।।

111 Views

उत्तर प्रदेश में संभल के पुलिस अधीक्षक अधीक्षक यमुना प्रसाद ने रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने पर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक किशनवीर सिंह को निलंबित कर दिया है। प्रसाद ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रजपुरा इलाके के केवलपुर तिपेड़ा निवासी नेत्रपाल सिंह ने रजपुरा थाने में तैनात रहे उपनिरीक्षक किशनवीर सिंह पर एक मामले में रिश्वत लेने और शराब आदि लेने का पहले भी आरोप लगाया था । इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ था । रिश्वत के वीडियो के वायरल होने को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सोमवार को आरोपी उपनिरीक्षक किशनवीर को निलंबित कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए है। मामले की जांच गुन्नौर के क्षेत्राधिकारी कर रहे हैं ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *