संभल में रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, आरोपी उपनिरीक्षक निलंबित ।।
उत्तर प्रदेश में संभल के पुलिस अधीक्षक अधीक्षक यमुना प्रसाद ने रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने पर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक किशनवीर सिंह को निलंबित कर दिया है। प्रसाद ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रजपुरा इलाके के केवलपुर तिपेड़ा निवासी नेत्रपाल सिंह ने रजपुरा थाने में तैनात रहे उपनिरीक्षक किशनवीर सिंह पर एक मामले में रिश्वत लेने और शराब आदि लेने का पहले भी आरोप लगाया था । इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ था । रिश्वत के वीडियो के वायरल होने को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सोमवार को आरोपी उपनिरीक्षक किशनवीर को निलंबित कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए है। मामले की जांच गुन्नौर के क्षेत्राधिकारी कर रहे हैं ।।