हापुड़ में कोर्ट के बाहर पेशी पर आये हिस्ट्रीशीटर को गोली से उड़ाया
- हापुड़ कोर्ट से कुछ ही दूरी पर हुई यह वारदात
- घटना में शामिल बदमाशों ने 20 राउंड गोलियां चलायी
- वारदात में कांस्टेबल ओमप्रकाश भी हुआ घायल
- सूचना पाकर आईजी पुलिस प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे
- हत्या के पीछे बदमाशों की आपसी रंजिश आई सामने
हापुड़ में कोर्ट के बाहर हिस्ट्रीशीटर लाखन उर्फ अशोक भाटी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना में शामिल चार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग भी जिससे एक कांस्टेबल भी घायल हो गया है। कोर्ट के बाहर हत्या की सूचना पाकर आईजी पुलिस प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंच गये। समाजवादी पार्टी ने इस घटना को आधार बनाते हुए योगी सरकार पर हमला साधा है। सपा का कहना है कि यह घटना यूपी सरकार की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल है । दरअसल, लाखन को हरियाणा से पेशी के लिए हापुड़ लाया गया था। जैसे ही उसे वाहन से नीचे उतार कर कोर्ट की तरफ ले जाया जा रहा था। पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उस पर फायर झोक दिये। इस हत्याकांड के पीछे बदमाशों की आपसी रंजिश बताई जा रही है। लाखन के साथ आये हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल राजू के मुताबिक करीब बीस गोलियां वहां चलाई गयी और सारा घटनाक्रम सेकेंडों में हो गया। गोलीबारी में कांस्टेबल ओम प्रकाश घायल हुआ है ।