योगी ने आधुनिक 150 डीजल बसों का किया लोकार्पण, बहनों के लिये 48 घंटे निशुल्क सेवा
सीएम योगी ने बुधवार को लखनऊ में 150 नई BS-6 डीजल बसों का लोकार्पण किया। प्रदेश के सभी जिलों को दो दो बसे उपलब्ध कराई जायेंगी। रक्षा बंधन पर बहनों के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही 48 घंटे फ्री रोडवेज बस सेवा देने की घोषणा कर चुके हैं। यह सुविधा बुधवार की रात बारह बजे से 48 घंटे के लिये लागू हो जायेगी। आज उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकारी बसों में साठ वर्ष से अधिक की महिलाएं निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जायेगी।
सीएम योगी ने परिवहन विभाग के टेस्टिंग ट्रैक एवं ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर अलीगढ़, बरेली, झांसी और सारथी हाल फिरोजाबाद का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपने बस स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करेंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व परिवहन निगम ने डेढ़ सौ बीएस 6 बसों के लोकार्पण का एक कार्यक्रम रखा है जिसमें प्रदेश के सभी 75 जनपदों को पहले चरण में दो-दो बसें आज प्राप्त हो रही हैं। आज इसका लोकार्पण का कार्यक्रम यहां पर हुआ है। साथ ही साथ प्रदेश के अंदर परिवहन विभाग झांसी, बरेली, अलीगढ़ के ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का लोकार्पण, बरेली के ऑटोमेटिक टेस्टिंग ट्रैक का लोकार्पण, सारथी हाल के लोकार्पण के साथ ही सात बस अड्डों का लोकार्पण और दो बस अड्डों का शिलान्यास आज यहां पर हो रहा है।
इस मौके पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर ओवरलोडिंग और डग्गामारी पर कंट्रोल किया गया है। इससे परिवहन निगम का 28 परसेंट लोड फैक्टर बढ़ा है। 316 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है। भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन जो मुख्यमंत्री ने दिया है उसे परिवहन विभाग में शत-प्रतिशत पालन कराया जा रहा है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लर्निंग लाइसेंस को शत प्रतिशत ऑनलाइन कर दिया है। अब किसी को आरटीओ आने की जरूरत नहीं है। घर बैठे ही लाइसेंस बनवा सकता है। परमानेंट लाइसेंस के लिए भी कई जगहों पर ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट को समर्पित किया गया है। उसके कारण अब हम लोग ऑटोमेटिक टेस्टिंग करेंगे। अब मैन्युअल टेस्टिंग नहीं रहेंगी। अब कोई व्यक्ति न किसी को पास कर सकता है ना किसी को फेल. जिस तरह जहाज में सिम्युलेटर की व्यवस्था ट्रेनिंग के लिए होती थी उसी तरह अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट की व्यवस्था होगी।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/