देश को उप राष्ट्रपति के रूप में एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ मिल गये हैं। आज हुए मतदान में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने अपनी प्रतिद्धंदी मार्गेट अल्वा को पराजित कर दिया है। आज कुल 725 सांसदों ने इस मतदान में हिस्सा लिया। जगदीप धनखड़ के लगातार बढ़त बनाये रखे से भाजपा दफ्तर पर पहले से ही जश्न की तैयारी शुरू हो गयी थी। उन्हें 528 वोट मिले हैं। भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।
इससे पूर्व जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल गेस्ट हाउस से अपनी गाड़ी में निकल कर प्रहलाद जोशी के घर पहुंचे हैं। केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रल्हाद जोशी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपनी पार्टी के उम्मीदवार की जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे थे। मतगणना शुरू होने से पहले ही उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा, वह विवरण में नहीं जाना चाहते लेकिन केवल यह बता सकते हैं कि हमारे उम्मीदवार (उपराष्ट्रपति पद के) जगदीप धनखड़ रिकॉर्ड मार्जिन के साथ जीतेंगे।
इससे पूर्व आज सुबह दस बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया। मतदान में 725 सांसदों ने हिस्सा लिया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले वोट डालने वाले सांसदों में शामिल थे। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल 71 वर्षीय जगदीप धनखड़ का मुकाबला विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार 80 वर्षीय मार्गरेट अल्वा से थी।
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के पास लोकसभा में पूर्ण बहुमत और राज्यसभा में 91 सदस्य होने के मद्देनजर धनखड़ को अपनी प्रतिद्वंद्वी पर स्पष्ट बढ़त हासिल थी। टीएमसी के 34 सांसदों ने चुनाव से दूरी बनाये रखी जिसका सीधा लाभ एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ को मिला।
बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद, जिनमें मनोनीत सदस्य भी शामिल हैं, उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के लिए पात्र होते हैं। संसद के दोनों सदनों में कुल 788 सांसद हो सकते हैं, जिनमें से उच्च सदन की आठ सीट फिलहाल खाली हैं। ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव में 780 सांसद वोट डालने के लिए पात्र हैं जबकि कुल 725 लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया।