इंडिगो प्लेन के आगे आ गयी कार, देखें वीडियो
BREAKING राष्ट्रीय

इंडिगो प्लेन के आगे आ गयी कार, देखें वीडियो

Spread the love
136 Views

भारतीय उड़ानों को लेकर लगातार आ रही शिकायतों के बीच एक बड़ा हादसा होते होते बचने की खबर आ गयी है। इंडिगो एयरलाइन के सामने एकाएक ही कार आ गयी। प्रथम दृष्या जो लापरवाही सामने आयी है वह यह कि कार वहां तक पहुंच कैसे गये, हालांकि एयरलाइन का कार से टकराव नहीं हुआ। बहरहाल, इस पर जांच बैठा दी गई है। इस बीच, इंडिगो स्टाफ के लिये एक अच्छी खबर यह है कि यह एयरलाइन नवम्बर तक पायलटों के वेतन को पूरी तरह से बहाल कर देगी। कोरोना काल के दौरान यह काफी प्रभावित हुई थी। लॉकडाउन के बाद कर्मचारियों के वेतन में कटौती की थी। खबर है कि इंडिगो एयरलाइन अगस्त में 8 प्रतिशत वेतन बहाल कर सकती है, जो पहले नवंबर में प्रस्तावित 6.5 प्रतिशत थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *