MLC चुनाव में सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल का नामांकन पत्र खारिज, भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
यूपी विधान परिषद चुनाव में सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का नामांकन पत्र आज खारिज हो गया है। नामांकन पत्रों की जांच में कीर्ति की उम्र 28 वर्षीय बतायी गयी थी जबकि यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। इस आधार पर यह नामांकन पत्र खारिज किया गया है। इससे भाजपा प्रत्याशी की राह और आसान हो गयी है।
विधानसभा के विशेष सचिव व रिटर्निंग अफसर ब्रज भूषण दुबे का कहना है कि पत्र में सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल ने अपनी आयु 28 वर्ष लिखी थी जबकि यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। इस कारण सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल का नामांकन पत्र खारिज करने की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही भाजपा के यूपी विधान परिषद उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह सैंथवार व निर्मला पासवान निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे।
दरअसल, यूपी विधान परिषद की रिक्त हुई दो सीटों के निर्वाचन की प्रक्रिया के अंतर्गत सोमवार को भाजपा के दो उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह सैंथवार व निर्मला पासवान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।