पंजाब सरकार ने निभाया वादा, मुफ्त बिजली का सर्कुलर जारी
BREAKING पंजाब

पंजाब सरकार ने निभाया वादा, मुफ्त बिजली का सर्कुलर जारी

148 Views

दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भी मुफ्त बिजली देने का वादा पूरा कर दिया है। आज इस संबंध में सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है। इसके तहत हर माह तीन सौ यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। इसी तरह एक बिल में छह सौ यूनिट फ्री दिये जायेंगे।

दरअसल, पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। आखिरकार भगवंत मान सरकार ने पंजाब को मुफ्त बिजली देने का फैसला ले लिया जो उन्होंने पूरा करके दिखा दिया है। फ्री बिजली देने का सर्कुलर जारी कर पंजाब की आप सरकार अपने वादे पर खरी उतरी है। सर्कुलर में कहा गया है कि पंजाब की जनता को हर माह तीन सौ यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। इसमें एक बिल में 600 यूनिट फ्री दिए जाने का प्रावधान ही है। इसके साथ ही जनरल वर्क के 600 से ज्यादा यूनिट आने पर सभी यूनिट का खर्चा उपभोक्ता को देना पड़ेगा। इसमें एससी, बीसी (BC) स्वतंत्रता सेनानी और जिन लोगों को पहले 200 यूनिट फ्री बिजली का लाभ मिल रहा था, वो भी फ्री बिजली के हकदार होंगे। अब उनके 300 प्रति यूनिट बिजली और एक बिल में 600 यूनिट बिजली का फ्री मिलेगी। इसके लिए अलग से एक फॉर्म जारी किया गया है। इस फॉर्म को इस वर्ग के लोगों को भरकर देना होगा।

follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020

follow us on twitter https://twitter.com/home

follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ

follow us on website https://firstbytetv.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *