सुल्तानपुर में दिनदहाड़े मां-बेटी की चाकुओं से गोदकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप ।
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

सुल्तानपुर में दिनदहाड़े मां-बेटी की चाकुओं से गोदकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप ।

Spread the love
160 Views

सुल्तानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । मंगलवार को दिन दहाड़े मां बेटी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है । वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई । दरअसल, ये मामला लम्भुआ कोतवाली के पास का है । जहां एक मोहल्ले में रामसुख मौर्या सब्जी की दुकान चलाता है. मंगलवार को भी रामसुख दुकान लगाने के लिये चला गया । घर पर उसकी पत्नी शकुंतला और बेटी विजयलक्ष्मी थी. इसी दरम्यान किसी अज्ञात बदमाश ने मां बेटी की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. मां बेटी की हत्या की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया । देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए । वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां बेटी के शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई । सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक अमित बर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना लम्भुआ अंतर्गत स्टेशन रोड़ एरिया है, जहां पर मां और बेटी की घर में डेडबॉडी मिली । पुलिस को सूचना मिलते ही हमारी टीम डॉग स्कॉयड, फॉरेन्सिक और स्पेशल क्राइम टीम को लेकर मौके पर पहुंचे । उन्होंने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण के बाद दो तीन चीजें साफ पता चल रही हैं कि इसमें चोरी डकौती इस टाइप का कोई ऑफेन्स नहीं है । साथ ही घर में कोई तोड़- फोड़ भी नहीं की गई । इससे ऐसा लग रहा है कि पहले से ही ये लोग जानकार हों । पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है । जल्द से जल्द अपराधियों को बेनकाब करके उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *