राहुल से ईडी पूछताछ के दौरान कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन, कई हिरासत में
नेशनल हेराल्ड मामले में लगातार तीसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की। उधर, राहुल गांधी से ईडी दफ्तर में पूछताछ के बीच कांग्रेसियों ने उग्र प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र सरकार का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने टायर भी जलाए। इस पर कांग्रेस नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में भी लिया। इससे पहले नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से लगातार दो दिनों तक ईडी दफ्तर में पूछताछ हुई थी। दूसरे दिन ईडी ने राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में करीब 11 घंटे तक पूछताछ की थी। वहीं, सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी अधिकारियों ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी।

नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध के बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट को पुलिस ने हिरासत में लिया।