साली की शादी को लेकर पत्नी को मारता था पति ताने, साढ़ू ने चाकू घोपकर कर दी हत्या ।
BREAKING दिल्ली-एनसीआर देश-विदेश

साली की शादी को लेकर पत्नी को मारता था पति ताने, साढ़ू ने चाकू घोपकर कर दी हत्या ।

Spread the love
169 Views

दिल्ली के तकिया काले खां इलाके में रविवार को एक व्यक्ति की चाकू घोपकर हत्या कर दी है । आरोपी को पुलिस ने उत्तराखंड के पिथौरगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी ने जिस व्यक्ति का हत्या की है वह उसका साढू है । दिल्ली के आईपी एस्टेट थाना इलाके में रहने वाले फरमान की शादी दो साल पहले पास के ही इलाके की रहने वाली आलिया से हुई थी । इसके बाद आलिया की बहन समरीना ने एक साल पहले पड़ोस के ही रहने वाले राजकुमार उर्फ भोला से की । इस शादी को लेकर फरमान खुश नहीं था और वह अपने पत्नी को साली की शादी को लेकर अक्सर ताना मारता था ।

इस बात को लेकर आलिया ने शिकायत भी की लेकिन बात को सुलझा दिया गया. वहीं जब ये बात राजकुमार को पता लगी थो वह उसके रविवार देर रात करीब 10.45 बजे उसके घर पहुंचा. इस दौरान उसने फरमान के घर का दरवाजा खटखटाया, जब फरमान घर से बाहर निकला तो राजकुमार व उसके साथी मुस्तकीम ने उसे पकड़कर बाहर खींचा और उस पर चाकू से हमला कर दिया । हमले के बाद फरमान चिल्लाया तो उसके पिता इदरीस भी बाहर आए तो बीच बचाव करते हुए आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *