मेरठ राष्ट्रीय

सुपरटेक पाम ग्रीन में धमाका, कालोनीवासी दहले ।

Spread the love
120 Views
  • डी ब्लॉक 404 के सामने अग्निशमन उपकरण में हुआ धमाका
  • दोपहर तीन बजे के आसपास हुए धमाके से लोग दहले
  • सुपरटेक प्रबंधन पर लगे लापरवाही के आरोप
  • नागरिकों ने उठाये अपनी सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल
  • धमाके से खिड़कियों के शीशे हुए चकनाचूर, सामने दरवाजा व दीवार टूटी

मेरठ की पाश सोसायटी सुपरटेक पाम ग्रीन के डी ब्लाक में लगे फायर ( एक्सटिंगविशर)  के साथ फटने से कालोनी वासी दहल गये। यह धमाका इतना तगड़ा था कि आसपास के मकानों की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गये। कालोनी के लोग भी अपने घरों से डर के मारे बाहर आ गये। आज दोपहर करीब तीन बजे यह धमाका हुआ। यह धमाका डी 404 की गैलरी में हुआ। कालोनीवासियों के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है क्या यह अग्नि शमन निर्धारित मापदंड पूरे कर रहा था अथवा नहीं। कुछ कालोनीवासियों ने सुपरटेक के प्रबंधन से जुड़े हरवीर सिंह से इस मामले को बेहद गंभीरता से लेने का आग्रह किया है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि सुपरटेक प्रबंधन ने पुराने अग्निशमन पेंट कर के यहां टांग दिये हैं, इससे यहां के नागरिकों की जान खतरे में पड़ गई है ।

पूरी ख़बर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

https://youtu.be/jmlhPbqaKyA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *