प्रयागराज में मुखिया फंदे पर झूलता मिला, चार परिजनों के रक्त रंजित शव बरामद
- गंगापार के नवाबगंज थाना इलाके की वारदात
- सुबह पड़ोसी ने शव देखे तो पुलिस को किया सूचित
- पांच शव बरामद होने से गांव में दहशत व सनसनी
- पुलिस को मिला सुसाइड नोट, लेकिन संदिग्ध
- सुसाइड नोट में साले व अन्य पर लगाये गये हैं आरोप
प्रयागराज में आज दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। परिवार के पांच लोगों के रक्त रंजित शव पड़े होने से प्रशासन व इलाके में सनसनी फैल गयी। गृह स्वामी का शव फंदे पर लटका मिला है। एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से गांव में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद यह आशंका जताई है कि संभवत परिवार के मुखिया राहुल ने सभी को मार कर खुद आत्महत्या की है। पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ हैं जिसमें साले व अन्य कुछ लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है।

यह घटना प्रयागराज गंगापार के नवाबगंज थाना इलाके के घागलपुर गांव में हुई है। दरअसल, कौशांबी का रहने वाला राहुल तिवारी परिवार समेत सुरेश तिवारी के मकान में किराए पर रहता था। राहुल तिवारी के परिवार में 38 वर्षीय पत्नी प्रीति और तीन बेटियां थी। बेटियों की उम्र 12, सात और पांच वर्ष थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात में सभी खाना खा कर सोये थे। सुबह पड़ोसी ने शव पड़े देखे। इस सुसाएड नोट को भी संदेह की नजर से देखा जा रहा है।