योगी को धमकी देने वाले बरेली के सपा विधायक शहजिल का पेट्रोल पंप जमीदोज
बरेली जिले के सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप को आज बरेली विकास प्राधिकरण के बुलडोजर ने जमीदोज कर दिया। प्राधिकरण का कहना है कि बिना नक्शा पास कराये पंप का निर्माण किया गया था। सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चलने के पीछे उनकी वह धमकी देखी जा रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि बोली चलेगी तो गोलियां चलेगी, इसका वीडियो भी वायरल हो गया था। यह धमकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक सम्मान समारोह के दौरान दी गई थी।

दरअसल, कुछ समय पूर्व सपा कार्यालय पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इसमें पहुंचे सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेतावनी देते हुए कहा था कि बोली चलेगी तो गोलियां चलेंगी, इसका वीडियो वायरल होने के बाद शहजिल इस्लाम के साथ ही जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। रिपोर्ट दर्ज के बाद न बोली चली और न ही गोलियां लेकिन बरेली विकास प्राधिकरण का बुलडोजर जरूर विधायक के पेट्रोल पंप पर चल गया।

शहजिल इस्लाम पर आरोप है कि उन्होंने बगैर नक्शा पास करवाए पेट्रोल पंप का निर्माण करवाया था। बरेली विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए उनके सीबीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर न केवल बुलडोजर चलवाया बल्कि उसे सील कर दिया। टीम ने पंप पर लगी सीएनजी गैस और पेट्रोल की मशीनों को भी सीज कर दिया है।