BREAKING

मुरादाबाद व बेहट में वोट दे रहे सपा को, निकल रही भाजपा की पर्ची

Spread the love
218 Views

यूपी के दूसरे चरण के आज हुए मतदान में दो स्थानों पर समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मतदाता साइकिल का निशान दबा रहे हैं लेकिन वहां से कमल की पर्ची निकल रही है। कमल के पक्ष में जबरन मतदान कराया जा रहा है। वहीं रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि सभी राजनीतिक दल इस बात पर जोर दे रहे हैं कि बुर्का पहनकर महिलाएं वोट डाले, उनकी पहचान भी न देखी जाये। भाजपा ने निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष चुनाव की मांग की है।

सपा ने इस बीच ट्वीट किया है कि सहारनपुर जिले की विधानसभा बेहट-1, बूथ संख्या-170 पर साइकिल निशान पर वोट करने पर कमल के फूल का स्लिप निकल रहा है चुनाव आयोग कृपया संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करें।

इसके अलावा मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा 27, बूथ संख्या- 417, साइकिल निशान पर वोट देने के बाद पर्ची कमल की निकल रही है। गंभीर आरोप है, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेकर निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *