डिंपल यादव हुई कोरोना संक्रमित
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कोरोना संक्रमित हो गई हैं। डिंपल ने ट्वीट कर स्वयं इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।
डिंपल यादव ने ट्विटर पर लिखा, ”मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है। हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं.”।