NCR में अभियान चलाकर क्राइम कंट्रोल कर रही 200 पुलिसकर्मियों की टीम
उत्तर प्रदेश दिल्ली-एनसीआर देश-विदेश

NCR में अभियान चलाकर क्राइम कंट्रोल कर रही 200 पुलिसकर्मियों की टीम

Spread the love
115 Views
  • 200 पुलिसकर्मी, एक दर्जन अधिकारी अभियान का हिस्सा
  • 60 के घर दबिश 5 पकड़े गए
  • लगातार हो रहीं घटनाएं

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में होने वाली लूटपाट व चोरी की वारदातों को रोकने के उद्देश्य से रविवार को नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया. नोएडा के अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि लूटपाट व चोरी की वारदातों को रोकने के लिए गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी में ‘आपरेशन प्रहार’ के तहत तलाशी अभियान चलाया गया । उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस ने दिल्ली और नोएडा में वांछित सचिन उर्फ रेपर सहित कुल पांच बदमाशों को पकड़ा. सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने खोड़ा में करीब 60 संदिग्ध अपराधियों के घरों पर दबिश दी, और उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की । तीनों जगह की पुलिस की ओर से 200 पुलिसकर्मी और एक दर्जन से अधिक अधिकारी इस अभियान का हिस्सा रहे. दस किलोमीटर के दायरे में कुल 40 गलियों में तलाशी अभियान चला. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रेपर के खिलाफ दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में 13 मुकदमें दर्ज हैं । बता दें कि कुछ दिन पहले ही साइबराबाद पुलिस ने नयी दिल्ली और नोएडा में दो फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया है और कई महिलाओं सहित 28 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि उन पर एक सरकारी बैंक और कर्ज देने वाले एक ऐप के कर्मचारी बनकर लोगों को ठगने का आरोप है. यह भी बता दें कि कुछ दिन पहले ही फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर कीमती वस्तु ठगने वाले एक ठग को सेंट्रल जिले के साइबर थाने ने गिरफ्तार किया था ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *