प्रो एनके तनेजा फिलहाल बने रहेंगे चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

प्रो एनके तनेजा फिलहाल बने रहेंगे चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति

Spread the love
123 Views

  • 28 नवम्बर को कार्यकाल खत्म हो रहा था
  • सबसे अधिक समय तक कुलपति रहने का रेकार्ड
  • राज्यपाल ने दिये अभी नियमित कुलपति की नियुक्ति में समय लगने के संकेत

मेरठ। प्रो एनके तनेजा के लिये यह राहत भरी खबर है। नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक फिलहाल प्रो तनेजा ही चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर बने रहेंगे। आज यानी 28 नवम्बर 2021 को बतौर कुलपति उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था। प्रदेश की राज्यपाल अनंदीबेन पटेल ने नियमित कुलपति की नियुक्ति होने में अभी फिलहाल कुछ समय लगने की संभावना जताई है। कुल मिलाकर इस तरह राज्यपाल द्वारा नये कुलपति की नियुक्ति होने अथवा अन्य कोई आदेश होने तक प्रो तनेजा विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर बने रहेंगे।

चौ.चरण सिंह विश्‍वविद्यालय में प्रो. एनके तनेजा स्‍थापना से लेकर अब तक सबसे लंबे समय तक कुलपति की जिम्‍मेदारी संभालने का रिकार्ड बना चुके हैं। सबसे पहले वह वर्ष 2010 में एक माह के लिए कार्यवाहक कुलपति रहे थे। फिर नवंबर 2010 से मई 2011 तक कुलपति रहे। तीसरी बार अगस्‍त 2015 से वह नियमित कुलपति हैं। सात साल से अधिक समय से वह कुलपति बने हुए हैं। 

 Chaudhary Charan Singh UniversityCCSU Meerutmeerut newsVice Chancellor Prof NK Taneja

चौधरी चरण सिंह विश्‍वविद्यालयसीसीएसयू मेरठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *