यह दूसरा मौका है जब केंद्र सरकार को अपने पूर्व में लिये गये किसी निर्णय पर बैकफुट पर आना पड़ा। नये तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे अर्से से चले आ रहे किसानों के भारी विरोध के बाद आज पीएम मोदी ने कृषि कानून वापस लेने की घोषणा कर दी। इससे पहले केंद्र सरकार को भूमि अधिग्रहण कानून भी इसी तरह वापस लेना पड़ा था। तब नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लिये हुए कुछ ही समय हुआ था। पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद किसानों में जहां खुशी का माहौल है वहीं राकेश टिकेत ने कहा है कि कृषि कानून की सभी औपचारिकता पूर्ण होने तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा। वहीं राहुल गांधी ने है कि देश के अन्नदाता ने सत्याग्राह से अहंकार का सर झुका दिया है।
117 Views