कासगंज : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी बताया गया, लटकने से हुई मौत
कासगंज में पुलिस हिरासत के दौरान अल्ताफ की मौत मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में अल्ताफ की मौत की वजह फांसी पर लटकना बताया गया है। एसपी कासगंज का दावा है कि युवक ने पुलिस हिरासत में अपने नाड़े से लटक कर आत्महत्या की है। हालांकि इस मामले में अब तक पांच पुलिस कर्मी निलंबित किये जा चुके हैं। एएसपी को विभागीय व एसडीएम एसडीएम पटियाली मजिस्ट्रेरियल जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे।
कासगंज के थाना कोतवाली में पुलिस हिरासत में यह मौत हुई है। इसे लेकर विपक्ष योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किये हुए हैं। अल्ताफ की मां शबनम का आरोप है कि पुलिस ने उसके बेटे की हत्या की है। वह टाईल्स लगाने का काम करता था। गायब हुई लड़की के घर कई माह पूर्व उसने टाइल्स लगाई थी, उसके बाद वह वहां कभी नहीं गया। शबनम का यह भी कहना है कि वह कभी खुदकशी नहीं कर सकता, उसकी हत्या की गई है। अल्ताफ के पिता अनपढ़ हैं और उनसे बच्चे का शव देने के नाम पर अंगूठा लगवा लिया गया। उधर, आज मृतक के पिता चांद मिया ने कहा, “मुझे डॉक्टरों ने बताया कि आपके बच्चे ने फांसी लगाई है। मेरे सामने पुलिस उसे इलाज के लिए लाई थी, आखिर में वह नहीं बचा। मैं कार्रवाई से संतुष्ट हूं.”