- मलिक ने बर्थ सर्टिफिकेट किया जारी
- धर्म की जगह इसमें लिखा है मुस्लिम
- समीर पर लगे सभी आरोपों की जांच करेगा विभागीय विजीलेंस विंग
- समीर ने सभी आरोपों को गलत व द्वेष भावना से प्रेरित बताया
- मुंबई पुलिस ने भी की प्रभाकर के आरोपों की जांच का शुरूआत
मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की परेशानी बढ़ चुकी हैं। आर्यन ड्रग्स मामले में गवाह बनाये गये प्रभाकर सईल के आरोपों से अभी बाहर समीर आये भी नहीं थे कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने एक और सनसनीखेज आरोप लगाते हुए वानखेड़े की परेशानी बढ़ी दी हैं। नवाब मलिक ने एक सर्टिफिकेट जारी करते हुए आरोप लगाया है कि समीर ने जाति का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर यह नौकरी हांसिल की है। दावा किया गया है कि वह हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम हैं, सर्टिफिकेट में उनके पिता का नाम दाउद के वानखेड़े अंकित है। इस बीच, अब समीर वानखेडे के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की विजिलेंस टीम ने भी जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही प्रभाकर सईल के हलफनामे के बाद मुंबई पुलिस भी समीर के खिलाफ एक्सटॉर्शन के आरोपों के तहत जांच शुरू कर सकती है। इसकी तैयारी की जा रही है।
उधर, NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने आज सोमवार को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट के सामने पेश होकर दो एफिडेविट दाखिल किए। नवाब मलिक द्वारा उन पर लगाए गए आरोप के खिलाफ समीर वानखेड़े ने कोर्ट से कहा कि उन्हें धमकी दी जा रही है और उनकी बहन व मृत माता को निशाना बनाया जा रहा है। वह हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं। एनसीबी की तरफ से दिये गये दूसरे एफिडेविट में समीर वानखेड़े ने कहा है कि जांच प्रभावित करने के लिये उन्हें धमकी दी जा रही है। समीर वानखेड़े का यह भी कहना है कि पहले से शादी शुदा होने जैसे बेहद घटिया आरोप उन पर लगाये जा रहे हैं। इससे पहले समीर ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा था कि कुछ लोग गलत तथ्य पेश कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही का माहौल बना रहे हैं, लिहाजा उनके खिलाफ पुलिस कोई कानूनी कार्यवाही न करें। समीर ने नवाब मलिक द्वारा लगाये गये भी आरोपों को गलत बताते हुए किसी भी जांच को फेस करने की बात कही है।