अडाणी ने रोजाना कमाये 1002 करोड़ रुपये
अडाणी एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए
अंबानी कमा रहे थे 162 करोड़ रुपये प्रतिदिन
सबसे अमीर कारोबारी पद पर अभी अंबानी ही काबिज
स्मिता वी कृष्ण 31,300 करोड़ रुपये के साथ सबसे अमीर महिला
नई दिल्ली। कोरोना काल में जिस वक्त आम आदमी के कारोबार पर बड़ा सवाल आकर खड़ा हो गया हैं वहीं अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। प्रतिदिन आय के मामले में अडाणी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है। आईआईएफएल वेल्थ हुरून इंडिया ने एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की जो लिस्ट जारी की है उसके मुताबिक पिछले एक साल में मुकेश अंबानी की रोजाना कमाई 163 करोड़ रुपये थी। वहीं गौतम अडाणी ने रोजाना 1002 करोड़ रुपये कमाए हैं।
इसके मुताबिक गौतम अडाणी की संपत्ति पिछले एक साल में एक हजार करोड़ रुपये प्रति दिन के हिसाब से 3,65,700 करोड़ रुपये बढ़ गई। यह बात और है कि मुकेश अंबानी अभी भी नंबर वन पर काबिज हैं। मुकेश अंबानी 7,18,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ लगातार दसवें साल सबसे शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. उनकी संपत्ति में 2020 से 9 फीसदी बढ़ी है।
अडाणी परिवार की संपत्ति 1,40,200 करोड़ रुपये से 261 फीसदी बढ़कर 5,05,900 करोड़ रुपये हो गई। इसके साथ गौतम अडाणी एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। पिछले साल की तुलना में उनकी संपत्ति 3,65,700 करोड़ रुपये बढ़ी है।
एशिया के तीसरे सबसे अमीर कारोबारी शिव नाडर व एचसीएल परिवार
इस लिस्ट के अनुसार तीसरे स्थान पर शिव नाडर और एचसीएल परिवार है। उनकी संपत्ति 67 फीसदी बढ़कर 2,36,600 करोड़ रुपये हो गई। वहीं अगले स्थान पर एसपी हिंदुजा और परिवार हैं, जिनकी संपत्ति एक साल के दौरान 53 फीसदी बढ़कर 2,20,000 करोड़ रुपये हो गई। इसके बाद एलएन मित्तल और आर्सेलर मित्तल के परिवार की संपत्ति 187 फीसदी बढ़कर 1,74,400 करोड़ रुपये हो गई। साइरस पूनावाला और परिवार 1,63,700 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ छठे स्थान पर है। उनकी संपत्ति में इस दौरान 74 फीसदी बढ़ी।