गोरखपुर में बीजेपी सांसद रवि किशन ने की संध्या साहनी से मुलाकात, खुद उठाएंगे पढ़ाई का खर्चा ।।
BREAKING उत्तर प्रदेश देश-विदेश

गोरखपुर में बीजेपी सांसद रवि किशन ने की संध्या साहनी से मुलाकात, खुद उठाएंगे पढ़ाई का खर्चा ।।

134 Views

गोरखपुर में बाढ़ के बीच नाव से अकेले स्कूली जाने वाली 15 वर्षीय छात्रा संध्या साहनी से बीजेपी सांसद रवि किशन ने मुलाकात की है. सांसद रवि किशन अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में मोटर बोट के जरिए बाढ़ का जायजा ले रहे थे. उन्होंने बाढ़ के पानी के बीच फंसे लोगों से हाल-चाल जाना. इसके बाद रवि किशन संध्या साहनी के घर पहुंच गए. रवि किशन ने संध्या से मुलाकात की और उसका हौसला बढ़ाया. रवि किशन ने संध्या की पढ़ाई का खर्चा उठाने का वादा किया । रवि किशन ने संध्या साहनी से पूछा कि वो क्या बनना चाहती है. संध्या ने जवाब दिया कि वो रेलवे में अफसर बनना चाहती है. रवि किशन ने कहा कि वह खूब मन लगाकर पढ़े, उसकी पढ़ाई का पूरा खर्चा वे खुद उठाएंगे । इससे पहले रवि किशन ने हाइवे पर दुर्घटना में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. गोरखपुर हाइवे पर सुबह ट्रक की ठोकर से घायल युवक को देखकर रवि किशन ने काफिले को रुकवाया. उन्‍होंने एंबुलेंस बुलवाकर तत्‍काल घायल युवक को अस्‍पताल भिजवाया. सांसद रवि किशन के द्वारा इस सराहनीय कार्य की लोगों में खूब चर्चा हो रही है । रवि किशन ने कहा कि हर जरूरतमंद और पीड़ित की सहायता करना यही मानवता और सेवा का कार्य है. संकट में हम सभी को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए. इससे लोग ही प्रभावित होते हैं और प्रेरित होते हैं. वे सेवक हैं और सामाजिक दायित्व समझता हैं. हम सबकी थोड़े से सहयोग से किसी व्यक्ति की जिंदगी सुरक्षित हो गई और वह युवक स्वस्थ हो जाएगा. त्वरित इलाज़ उसको मिलेगा. यही सेवा कार्य है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *