Spread the love
123 Views
  • 5 रुपये के विवाद में दुकानदार पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार
  • दबंग युवक ने एक बाद एक किये 8 वार
  • दुकानदार गभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती हालत नाजुक
  • गुटखे के पाँच रुपये मांगने पर हुआ था विवाद
  • थाना लालकुर्ती क्षेत्र का मामला

ये वो मेरठ है जहां एक अंडे को लेकर हुए विवाद ने कर्फ्यू लगवा दिया था और आज फिर से ऐसा ही एक विवाद हुआ है जहां 5 रुपए को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक दुकानदार पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए गए , दबंग युवकों ने दुकानदार पर एक के बाद एक वार किए इसमें दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया हालत नाजुक के चलते फिलहाल घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें थाना लालकुर्ती क्षेत्र में गुटखे के 5 रुपए मांगने पर विवाद हुआ था। दुकानदार पर हुए एक के बाद एक वार की तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं किस कदर दुकानदार जख्मी हुआ है। दुकानदार के हाथ, माथे , गर्दन , पीठ आदि जगहों पर कई वार किए गए हैं। दुकानदार पर ब्लेड से वार किए गए हैं जिसकी वजह से पीड़ित के ज़ख्म और भी ज्यादा गहरे दिखाई दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *