इस सर्जरी से 78 साल के हृदय रोगी को मिली ज़िंदगी
- केएमसी में एक और आधुनिक सर्जरी की शुरुआत
- 78 साल के भंवर सिंह को मिली नई ज़िंदगी
- फीमोरोपोपलिटियल बाईपास से दिल का इलाज
- अनुभवी डॉ.तनय गर्ग ने की सर्जरी की शुरुआत
केएमसी को कौन नही जानता ये मेरठ का फेमस कैंसर संस्थान होने के साथ साथ हृदय रोगों में भी अपनी धाक जमा चुका है। दुनिया भर की आधुनिक मशीनों के ज़रिए यहां मरीजों का इलाज किया जाता है। आज एक बार फिर केएमसी ने शहर में फीमोरोपोपलिटियल बाईपास जैसी एक आधुनिक सर्जरी की शुरुआत की है। इसका जीता जागता उदाहरण है 78 साल के हृदय रोगी भंवर सिंह जिनको फीमोरोपोपलिटियल बाईपास के ज़रिए नई जिंदगी अता की गई है। और ये सर्जरी किसी और ने नहीं बल्कि खुद अनुभवी डॉ. तनय गर्ग ने की है । प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. तनय गर्ग ने बताया भंवर सिंह का दिल महज़ 50 फीसदी ही काम कर रहा था। जो आज फिर से एकदम नया हो गया है।
(विस्तार से देखिये 👇)