6 बीघा जमीन के लिये ताऊ ने कराई कान्हा की हत्या,गिरफ्तार
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

6 बीघा जमीन के लिये ताऊ ने कराई कान्हा की हत्या,गिरफ्तार

75 Views
  • धनपुर गांव में छह वर्षीय बच्चे की हत्या
  • ध्यान भटकाने को लिखा फिरौती का पत्र
  • पचास लाख रुपये मांगे गये थे फिरौती के
  • छह बीघा जमीन के लिये छोटे भाई को सिखाया सबक
  • बच्चे के पिता सहारनपुर पुलिस में तैनात

मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में छह वर्षीय कान्हा यादव की हत्या ने तमाम रिश्तों को ही शर्मसार कर डाला। अपहरण,फिरौती का पत्र और हत्या के इर्दगिर्द घूमते इस जघन्य हत्याकांड का मास्टर माइंड बच्चे का ताऊ मनोज निकला। छह बीघा जमीन के लिये इस अपने आप में अनोखे इस कांड को उस मजदूर महिला से अंजाम दिला दिया गया जिसे बच्चे के दादा ने दस हजार उधार फिर ले लेना कह कर टहला दिया था। पुलिस ने देर रात ताऊ मनोज यादव,मजदूर सुमन को गिरफ्तार कर लिया। कुछ अन्य लोग भी हिरासत में रखे गये हैं।

कान्हा उर्फ पुनीत यादव।
कान्हा उर्फ पुनीत यादव।

बीते रविवार की सुबह गांव धनपुर में घर के बाहर खेलते समय गोपाल यादव का छह वर्षीय पुत्र पुनीत उर्फ कान्हा यादव गायब हो गया था।  गोपाल यादव पुलिस में हैं और वर्तमान में उनकी तैनाती सहारनपुर में है। बड़ी मन्नत के बाद हुए कान्हा के गायब होने से गमगीन परिवार के बीच पास में ही रहती सुमन वह पत्र लेकर आयी थी जिसमें पचास लाख रुपये की मांग की गई थी। सुमन ने बताया था कि यह पत्र उसे घर के बाहर पड़ा मिला है।

फिरौती के लिये लिखा गया पत्र। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
फिरौती के लिये लिखा गया पत्र। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

शक होने व पुलिस को सूचित करने के बाद इंचौली पुलिस ने सुमन समेत तीन महिलाओं को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो सच सामने आ गया। सुमन ही पुलिस को गन्ने के उस खेत में ले गयी जहां कान्हा मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। उसे बेरहमी से मारा गया था। चिल्लाने पर गन्ना मुंह में ठूस दिया गया था, जिससे मासूम के आगे के दो दांत टूट गये थे।

दरअसल, सुमन को पुनीत ऊर्फ कान्हा बखूबी जानता था। इसी लिये वह सुमन के साथ आसानी से खेत में चला गया। वहां उसके हाथ पैर बांधे गये लेकिन जब उसने चिल्लाना शुरू किया तो उसकी पिटाई कर दी। फिर भी वह नहीं माना तो मुंह में गन्ना ठूस और गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। जान से मारने के पीछे एक डर यह भी रहा कि कान्हा सच न बता दें।

मृतक पुनीत ऊर्फ कान्हा यादव। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
मृतक पुनीत ऊर्फ कान्हा यादव। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

अब बात करते हैं मनोज यादव की। आरोप है कि पैतृक जमीन के लिये मनोज यादव ने ही अपने छोटे भाई गोपाल यादव के पुत्र को मरवा डाला। दरअसल,  गोपाल यादव का अपने बड़े भाई मनोज से जमीनी विवाद चल रहा है। गोपाल के पिता जयभगवान यादव सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। उन्होंने गांव में 50 बीघा जमीन ली थी। इस जमीन में 6 बीघा जमीन ऐसी है, जिसे लेकर दोनों भाइयों में विवाद है।

मृतक बच्चे के चाचा धर्मेंद्र के मुताबिक पिछले दो-तीन साल से सुमन, उसका पति टीटू उनके खेतों में मजदूरी करते हैं। तीन दिन पहले सुमन ने उनके पिता जयभगवान से 10 हजार रुपए मांगे थे। जयभगवान ने बाद में ले लेना बोल दिया था। इसी से सुमन नाराज थी। ताऊ मनोज ने इसी नाराजगी का फायदा उठाते हुए  सुमन से पुनीत की हत्या करा दी।

बता दें कि गोपाल और सुप्रभा की 2014 में शादी हुई थी। दोनों के पहली बेटी कनक हुई। फिर काफी मन्नतें की। भगवान कृष्ण की उपासना के बाद बेटे ने जन्म लिया जिसका नाम कान्हा रखा गया।  कनक चौथी और बेटा पुनीत सेकेंड क्लास में एमआईईटी स्कूल में पढ़ रहे थे। ये सभी मेरठ में रहते हैं लेकिन गर्मियों की छुट्टी में गांव आये हुए थे। यहीं यह हत्याकाड हो गया।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *