5 साल लिव इन में रहने के बाद थाने में की शादी, कुछ दिन बाद ही पत्नी को भगाया ।।
मध्य प्रदेश के खरगोन में शादी का झांसा देकर 5 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे एक युवक ने पुलिस एफआईआर के डर से थाने पर युवती से शादी रचाई. कुछ ही दिन बाद युवती को घर से भगा दिया गया. पीड़ित युवती ने एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है । जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय पहुंची 26 साल की एक युवती ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया को अपनी आपबीती बताई. युवती ने बताया कि वह खरगोन जिले के बड़वाह तहसील की रहने वाली है. 28 साल के विकास पाटीदार ने शादी का झांसा देते हुए 2015 से उसे लिव इन रिलेशनशिप में रखा. जब पता चला कि उसकी सगाई हो गई है और 6 दिसंबर को उसकी शादी होने वाली है तो 28 नवंबर को अजाक थाना, खरगोन में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई । युवती ने बताया कि पुलिस ने उसे पकड़कर 29 नवंबर को पुलिस ने थाने बुलाकर पुलिस स्टाफ के सामने कानूनी रूप से मेरी शादी कराई. उसके बाद मैंने शिकायत वापस ले ली. शादी के बाद विकास मुझे धामनोद ले आया. उसके दोस्त के घर 10 दिन रखा और मेरा यौन शोषण किया, फिर मारपीट की. उसने कहा कि तुम गैर समाज की हो, इसलिए तुम्हें नहीं रख सकते ।।