कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हरिद्वार में कुंभ के आयोजन को लेकर सवाल उठने लगे थे. इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने दावा किया था कि कुंभ में तीन प्रमुख दिनों में 49 लाख लोगों ने हर की पौड़ी और अन्य घाटों पर गंगा स्नान किया था. सरकार ने आधिकारिक तौर पर बताया था कि 12-14 अप्रैल के दौरान तीन दिनों में कुल 49 लाख लोगों ने गंगा स्नान किया था. वहीं, अब राज्य सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने विस्तृत समीक्षा के बाद आंकलन किया है कि उपस्थिति का आंकड़ा लगभग 70% कम था. एक अनुमान के मुताबिक, इन तीन दिनों में 15 लाख लोगों ने ही डुबकी लगाई था. गौरतलब है कि उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एक सुनवाई के दौरान कुंभ के आयोजन को ‘गलती’ करार दिया था , इस बारे में कुंभ मेला पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने बताया कि 12 अप्रैल को केवल 21 लाख लोगों की भीड़ थी. 13 अप्रैल को करीब 3 लाख और 14 अप्रैल को करीब 12 लाख लोगों की भीड़ थी. ये आंकड़ा सरकार की तरफ से पहले दिए आंकड़े से काफी कम है. दरअसल, अप्रैल में कहा गया था कि 12 अप्रैल को 31 लाख से अधिक लोगों ने गंगा स्नान किया. जबकि 13 अप्रैल को साढ़े 4 लाख और 14 अप्रैल को 13.5 लाख लोगों ने डुबकी लगाई. इस तरह से इन तीन दिनों में 49 लाख लोगों ने डुबकी लगाई थी ।।
141 Views