30:30:40 के फॉर्मूले पर सीबीएसई 12वीं का परीक्षाफल घोषित
BREAKING राष्ट्रीय

30:30:40 के फॉर्मूले पर सीबीएसई 12वीं का परीक्षाफल घोषित

97 Views

 

30:30:40 के फॉर्मूले के आधार पर जारी किया गया है 12वीं का परिणाम

नई दिल्ली। सीबीएसई 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे लाखों छात्र रिजल्ट घोषित किए जाने पर काफी खुश हैं।  स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इनके अलावा स्टूडेंट्स अपना सीबीएसई 12वीं का परिणाम कई दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे digilocker.gov.in , UMANG App और SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं।

केंद्र सरकार द्वारा कोरोनवायरस के प्रकोप के कारण सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के निर्णय के बाद सीनियर सेकेंडरी एग्जाम रिजल्ट ऑल्टरनेटिव मार्किंग स्कीम के आधार पर घोषित किया गया है। इसके तहत सीबीएसई 12वीं का परिणाम 30:30:40 के फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया है।  इसमें 10वीं के टॉप 3 सब्जेक्ट्स को 30 फीसदी वेटेज, 11वीं के फाइनल मार्क्स को 30 प्रतिशत वेटेज और 12वीं के यूनिट टेस्ट व प्रैक्टिकल नंबर को 40 फीसदी वेटेज दी दी गई है। इसी आधार पर सीबीएसई 12वीं के छात्रो का परिणाम आज जारी किया गया है।

सीबीएसई बोर्ड का कहना है कि कक्षा 12 के परिणाम से असंतुष्ट छात्र ऑप्शनल परीक्षा दे सकते हैं। शिक्षा बोर्ड ने 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच ऑप्शनल एग्जाम की तारीखें भी निर्धारित की हैं। सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम आज घोषित हो चुके हैं जल्द ही ऑप्शनल परीक्षाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन विंडो खोल दी जाएगी।

सीबीएसई 12वीं का परिणाम 2021 कैसे करें चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • सीबीएसई कक्षा 12/10 परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज कर लॉगिन करें।
  • सीबीएसई कक्षा 12/10 परिणाम 2021 डाउनलोड करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट भी लेकर रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *