मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर तेंदुआ मारा गया
BREAKING Uncategorized उत्तर प्रदेश मेरठ

मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर तेंदुआ मारा गया

Spread the love
156 Views

मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर सोमवार की शाम कार से टकरा कर तेंदुए की मौत हो गई। एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा के पास हुई दुर्घटना में तेदुआ एकाएक ही एक कार के सामने आ गया। टक्कर लगने से तेंदुआ गंभीर रूप घायल होकर उछल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। माना जा रहा है कि यह वही तेंदुआ है जो पिछले कुछ समय से मेरठ के विभिन्न इलाकों में अपनी दस्तक देता आ रहा था। मौके पर तेंदुए को देखने के लिये भारी भीड़ जमा हो गयी है।

माना जा रहा है कि एक्सीडेंट में मारा गया तेंदुआ मेरठ का है। पिछले 15 दिन से जो तेंदुआ मेरठ में लगातार घूम रहा था। वन विभाग उसे पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा था। माना जा रहा है कि यही तेंदुआ खेतों के रास्ते एक्सप्रेस वे तक पहुंचा है। पहले तेंदुआ आरवीसी सेंटर कैंट में देखा गया। इसके बाद मेरठ जाग्रति बिहार के कीर्ति पैलेस में नाले के किनारे तेदुआ नजर आया। लखमी बिहार में दोपहर के समय तेंदुआ देखा गया। फिर जाग्रति बिहार बीडीएस स्कूल के पास तेंदुआ देखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *