- अलग अलग केंद्रों पर जा लगवाई वैक्सीन
- अधिक खुराक का क्या साइड इफेक्ट होगा अभी कहना मुश्किल
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिये जांच के आदेश
न्यूजीलैंड में एक शख्स ने 24 घंटे के अंदर कोरोना वैक्सीन की 10 खुराक लगवा ली। ऐसा उसने अलग अलग टीकाकरण केंद्रों पर जाकर किया है। यह खबर सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप के हालात हैं। मंत्रालय ने जांच के आदेश दे दिये हैं।
न्यूजीलैंड में स्वास्थ्य मंत्रालय के टीकाकरण कार्यक्रम के समूह प्रबंधक एस्ट्रिड कोर्ननीफ का कहना है कि, हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और इस स्थिति को लेकर चिंतित हैं। अगर आप भी किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसने टीके की अधिक खुराक ली है तो उन्हें जल्द डॉक्टर से सलाह लेने को कहा जाए। वहीं, केंद्र की चिकित्सा निदेशक निक्की टर्नर का कहना है कि, एक दिन में इतनी खुराक लेने का डेटा हमारे पास मौजूद नहीं है। लेकिन यह तय है कि वैक्सीन की कई डोज लेने का नुकसान बहुत अधिक है। निक्की टर्नर ने आगे कहा कि, हमारे पास इस बात की जानकारी नहीं है कि किसी शख्स के अधिक खुराक लेने के बाद किस प्रकार के दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लोग दूसरे के पहचान पत्र का इस्तेमाल कर कई बार कोविड-19 टीकाकरण करा लेते हैं।