दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर काला जठेड़ी और गोल्डी बरार के दो शार्प शूटर को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दोनों तरफ से करीब 22 राउंड गोलियां चलीं जिससे पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। गिरफ्तार शूटर्स के नाम परविंदर उर्फ काला और टोनी है। ये दोनों शूटर्स गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया और दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की हत्या के इरादे से आए थे।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि परमिंदर काला बंगलुरु में हुई हत्या के एक केस में वांछित है। साथ ही दिल्ली के लाहौरी गेट में करीब 24.7 लाख रुपए की लूट, बेरी झज्जर हरियाणा में हुई 35 लाख रुपए की लूट, सदर झज्जर में हुई 7 लाख की लूट के मामले में भी फरार चल रहा था।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुछ दिनों पहले लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग के चार गैंगस्टर्स को गिरफ्तार किया था। ये बदमाश विदेश में बैठे गोल्डी बरार और काला राणा के निर्देशों पर वारदात को अंजाम दे रहे थे। इन चारों में आकाश, अमित और राहुल और पंकज शामिल हैं। इन्होंने 27 जनवरी को अलीपुर थाना इलाके में प्रमोद बजाड़ नामक शख्स की हत्या की थी।