147 मकान चिन्हित, शहर काजी बोले-बुलडोजर चला तो लोग कफन बांधकर बाहर निकल आयेंगे
उत्तर प्रदेश देश-विदेश

147 मकान चिन्हित, शहर काजी बोले-बुलडोजर चला तो लोग कफन बांधकर बाहर निकल आयेंगे

Spread the love
127 Views
  • 3 जून को कानपुर में हुआ था दोनों संप्रदायों में टकराव
  • पत्थरबाजी के बीच बम भी फोड़े गये थे
  • उस रोज राष्ट्रपति, पीएम व सीएम भी मौजूद थे कानपुर में
  • जुमे की नमाज के बाद हुआ था पथराव
  • अब पचास लोग हो चुके हैं गिरफ्तार, चालीस के पोस्टर जारी

कानपुर दंगे के संदिग्धों के पोस्टर जारी होने के बाद उपद्रवियों में बैचनी है। कुछ नाम ऐसे भी सामने आये हैं जिन्होंने पोस्टर चस्पा होने के बाद खुद थाने पहुंच कर समर्पण कर दिया है। पहली कड़ी में चालीस लोगों के पोस्टर चस्पा किये गये थे। इस मामले में अब तक पचास लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा है कि यह कहना गलत है कि केवल एक वर्ग विशेष के खिलाफ कार्रवाई की जा रहीक है। अभी तक केवल उन लोगों के पोस्टर जारी किये गये हैं जो घटना के दौरान घरों में लगे कैमरों में कैद हुए हैं। पुलिस प्रशासन ने कुल 147 ऐसे मकानों को चिन्हित किया है जहां से पथराव किया गया था। बुलडोजर चलने की आशंका के बीच कानपुर के शहर काजी मौलाना अब्दुल कुद्दूस हादी ने कहा है कि अगर कानपुर में बुलडोजर चला तो लोग कफन बांध करके बाहर भी निकल आएंगे। शहर काजी मौलाना का यह बयान किस तरफ इशारा कर रहा है, यह सोचनीय है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *