यूपी में 13 आईएएस अफसरों के तबादले
तबादलों के क्रम में बीती देर रात उत्तर प्रदेश के 13 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिये गये। हाल ही में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किये गये थे।
13 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण के क्रम में विपिन कुमार जैन को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। इससे पहले वे उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव पद पर तैनात थे। जगदीश को उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई काॅरपोरेशन का अपर प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जगदीश मौजूदा समय में सचिव, उप्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज स्थानान्तरणाधीन विशेष सचिव, आबकारी विभाग उप्र के पद पर तैनात थे।

इनके अलावा आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। फिरोजाबाद जिले के मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ को आगरा विकास प्रधिकरण का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है। दीक्षा जैन को मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद बनाया गया है। इससे पहले वह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरदोई में तैनात थी। आईएएस मधुसूदन नागराज हुलगी को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा का विशेष सचिव भेजा गया है। इसी कड़ी में शैलेश कुमार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जुनैद अहमद को मुख्य विकास अधिकारी झांसी, प्रतीक्षारत, आईएएस निशा को यूपी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का सचिव बनाया गया है।
इसके अलावा आलोक कुमार को अपर प्रबंध निदेशक, उप्र मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन लखनऊ के पद से हटाकर यूपी लोकसेवा आयोग प्रयागराज का सचिव बनाया गया है। गुन्जन द्विवेदी को मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर, अनुराज जैन को मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर और खेमपाल सिंह, सचिव लोक सेवा आयोग यूपी प्रयागराज के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त करते हुए यथावत बनाये रखा गया है।