BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

मेरठ में पुलिस चौकी के निकट कागज के व्यापारी को गोली मारी

Spread the love
195 Views

  • सुबह दुकान खोल कर बैठे ही थे पुनीत जैन
  • बदमाशों ने पहले थप्पड़ मारा और फिर गोली
  • मेरठ में एकाएक अपराधों में हुई वृद्धि
  • दो दिन पहले ही व्यापारी हर्ष गुप्ता से 2.15 लाख लूटे थे
  • संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बढ़ते अपराधों पर जताई चिंता 
  • मेरठ में अपराधियों के हौसले एक बार फिर से बुलंद हो चले हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के जत्तीवाड़ा में कागज व्यापारी पुनीत जैन को बदमाशों ने दुकान में घुस कर गोली मार दी। गोली लगने की इस घटना से इलाके में सनसनी मच गयी। तुंरत ही व्यापारी को गंभीर अवस्था में पहले सुशीला जसवंत राय अस्पताल और फिर बाद में आनंद हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। गोली मारने के पीछे प्रॉपर्टी विवाद बताया जा रहा है। घायल व्यापारी का नाम पुनीत जैन पुत्र राकेश जैन है। बुढ़ाना गेट स्थित पेपर मार्केट में उनका वर्धमान कापी सेंटर नाम से प्रतिष्ठान है। पुनीत पंजाबीपुरा के रहने वाले हैं। यह वारदात पुलिस चौकी से महज कुछ ही कदम की दूरी पर हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री दलजीत सिंह, मीडिया प्रभारी सुधांशु जी महाराज, नवीन अरोड़ा, सुधीर अग्रवाल, अंकुर गोयल, आदि मौके पर पहुंच गये बाजार को बंद करा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *