होटल हारमनी में छापे के बाद गिरफ्तार मालिक नवीन अरोड़ा ने कहा- कोई दिक्कत नहीं है, जो होगा देखा
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

होटल हारमनी में छापे के बाद गिरफ्तार मालिक नवीन अरोड़ा ने कहा- कोई दिक्कत नहीं है, जो होगा देखा

55 Views
  • होटल हारमनी कैसीनो प्रकरण में उठे तमाम सवाल
  • कोर्ट ने 25 अक्टूबर तक दी थी अंतरिम जमानत
  • अब कोर्ट ने चार नवम्बर तक यह अवधि बढ़ाई
  • नवीन अरोड़ा समेत आठ लोगों की हुई गिरफ्तारी
  • बाकी पार्टनर पर पुलिस ने क्यूं नहीं डाला हाथ
  • नौचंदी थाना पुलिस क्यों सोती रही, बड़ा सवाल
  • छापे की जानकारी न देने से भी थाने की भूमिका हुई संदिग्ध
  •  एक लाख का काउंटर लेने पर ही रखी गई थी एंट्री
  • कोई दिक्कत नहीं है, जो होगा देखा जायेगा-नवीन अरोरा
  • आप जाओ..इन थाने वालों को तो हम देख लेंगे-भीड़

खुल कर आओ..खुल कर खेलो…हर व्यवस्था यहां है,कुछ नहीं होगा..यह ओवर कांफिडेंस ही भाजपा नेता व हारमनी होटल के हिस्सेदार नवीन अरोड़ा पर भारी पड़ गया। छापे के वक्त वहां मौजूद होना..पुलिस क्षेत्राधिकारी से अधिकार पूर्वक मुस्कराते हुए बात करना..यह दर्शाने और बताने के लिये काफी है कि छापे के बावजूद पुलिस कुछ नहीं करेगी। बाकी पार्टनर भी वहां मौजूद थे लेकिन छापे की सूचना मिलते ही वहां से निकल गये। फिर वैसे भी राजनीतिक नेताओं व अफसरों से करीबी संबंध होने के नाते सभी पार्टनर में होटल हारमनी का मुख्य चेहरा नवीन अरोड़ा ही बने। नौचंदी थाने से मेडिकल के लिये ले जाते हुए नवीन अरोड़ा के चेहरे पर कही कोई शिकन नहीं थी,,अलबत्ता यह कहते हुए सुना गया कि कोई दिक्कत नहीं है, जो होगा देखा जायेगा..साथ चल रहे साथी नवीन की बात में हां में हा मिलते हुए कह रहे थे कि व्यापारी आदमी हैं, ये तो चलता रहता है। एक साथी यह भी चिल्ला रहा था कि अब इन थाने वालों को हम देखेंगे।

विस्तार से देखिये 👇

पुलिस कार्रवाई पर अंगुली न उठे इसके लिये ही जमानतीय अपराध होने के बावजूद नवीन समेत आठ लोगों को थाने में रोके रखा गया, बाद में एक अन्य धारा तीन बटा चार बढ़ा कर कोर्ट पेश किया गया..कोर्ट ने 25 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दे दी। आज यानी 25 को कोर्ट ने अंतरिम जमानत की तारीख चार नवम्बर तक बढ़ा दी। संभावना जताई जा रही है कि चार नवम्बर को आठों अभियुक्तों को जमानत मिल जायेगी। यहां यह बड़ा सवाल है कि यदि इस सारे खेल में हारमनी होटल संलाचक दोषी हैं, वहां करोड़ों का जुआं खिलाया जा रहा था तो नौंचदी थाना पुलिस का दामन कैसे साफ हो गया ? टेबल लगाकर कई माह से वहां जुआं खिलाया जा रहा था और थाना पुलिस सोयी रही..

छापे के दौरान हिरासत में लिये गये लोग। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
छापे के दौरान हिरासत में लिये गये लोग। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

इस संपूर्ण प्रकरण का एक  पहलू यह भी है कि अपना दामन पाक साबित करने के लिये पुलिस ने आठों अभियुक्तों को कोर्ट पहुंचा दिया लेकिन प्रमुख अखबार लिख रहा है कि तीन लाख रुपये प्रति नाइट थाना पुलिस लेती थी..इस दावे पर पुलिस अधिकारी चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। हालात यह है कि छोटे मोटे मामले में प्रेस कांफ्रेंस बुलाने वाले पुलिस अफसर इस सवाल के जवाब पर कन्नी काट रहे हैं, यहां सवाल यह भी उठता है कि यदि इस सारे खेल में हारमनी होटल संलाचक दोषी हैं तो नौंचदी थाना पुलिस का दामन कैसे स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बन गया।

होटल में संचालित कैसीनों से बरामद करीब डेढ़ करोड़ के क्वाइन। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
होटल में संचालित कैसीनों से बरामद करीब डेढ़ करोड़ के क्वाइन। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

दरअसल, बीते सोमवार को एक सूचना के आधार पर एसएसपी डा.विपिन टाडा के आदेश पर कई थानों की पुलिस ने होटल हारमनी पर छापा मारकर वहां संचालित कैसीनो पकड़ा था। छापे के वक्त नवीन अरोड़ा उसी हाल में थे,और वहां जुआं खेलने वालों की संख्या सौ से अधिक थी। नौचंदी थाना पुलिस व सीओ को पांच मिनट पहले ही बताया गया था,बावजूद इसके छापे की सूचना लीक हो गयी और तमाम लोग वहां से भाग निकले। इनमें होटल के बाकी हिस्सेदार बताये गये। बड़ी संख्या में लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई, नवीन अरोड़ा को घर भेज कर दोबारा बुलाया कर कोर्ट में पेश कर दिया गया। नवीन के साथ सात और गौरव कंसल, मोहित टंडन, संजय अरोड़ा, देवेंद्र सेठी, राकेश सहगल,राजकुमार व साजीव गुलाटी भी कोर्ट पेश किये गये। कोर्ट ने 25 नवम्बर की डेट लगाते हुए अंतरिम जमानत पर सभी को जाने दिया। आज फिर पेशी हुई और यह अवधि चार नवम्बर तक बढ़ा दी गई।

छापे के दौरान सीओ से वार्ता करते नवीन अरोड़ा। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
छापे के दौरान सीओ से वार्ता करते नवीन अरोड़ा। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

गंभीर बात यह भी है कि नवीन अरोड़ा के अलावा अभी तक होटल के अन्य भागीदार राजेश मिगवानी, राजेश जुनेजा,अशोक तनेजा और अमित चांदना के कालर पर पुलिस ने हाथ नहीं डाला है। क्यों नहीं डाला..बड़ा सवाल है और संदेह भी। जहां तक बात होटल हारमनी में चल रहे कैसीनो की है तो वहां एक लाख रुपये के काउंटर लेने पर ही एंट्री रखी गई थी। यहां तीन पत्ती का गेम खिलाया जा रहा था। यहां प्रत्येक टेबल पर पत्ते बांट रही युवती शो होने पर आठ फीसदी रकम अपने पास रख बाकी जीतने वाले को दे रही थी। यह रकम क्वाइन के रूप में थी। प्रत्येक गेम का आठ फीसदी होटल संचालक को जाता है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *