-कोरोना की संक्रमण दर में कमी आनी शुरू
-कुल सक्रिय मामलों का 69 फीसदी सिर्फ आठ राज्यों में
-21 राज्यों में रिकवरी नये मामलों से ज्यादा
-18 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी है कि देश के कुल सक्रिय मामलों का 69 फीसदी सिर्फ आठ राज्यों में हैं। इक्कीस राज्य ऐसे हैं जहां रोजाना रिकवर मामलों की संख्या नए मामलों से ज्यादा है। कोरोना वायरस संक्रमण दर में दस सप्ताह तक वृद्धि जारी रहने के बाद पिछले दो सप्ताह से संक्रमण दर में कमी आनी शुरू हुई हो गई है। सात राज्यों में संक्रमण दर 25 फीसदी से अधिक जबकि 22 राज्यों में संक्रमण दर 15 फीसदी से अधिक है।
मीडिया से मुखातिब अग्रवाल ने कहा कि देशभर में 3 मई को सक्रिय मामले 17.13 फीसदी थे, वे अब 12.1 फीसदी रह गए हैं। रिकवरी रेट 81.7 फीसदी से बढ़कर 86.7 फीसदी हो गई है। पिछले 10 दिनों में सक्रिय मामलों और रिकवर मामलों की तुलना करें तो 10 में से 9 दिनों को रिकवर मामले ज्यादा दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में देशभर में 2,76,000 मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक पूरे देश में करीब 18 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। इसमें 18-44 साल के बीच के लोगों को अब तक लगभग 70 लाख डोज दी गई है। क अध्ययन में यह भी पाया गया है कि पचासी फीसदी लोग अभी भी मास्क नहीं पहनते हैं जबकि 64 फीसदी ऐसे भी हैं जो सिर्फ मुंह ढकते हैं लेकिन नाक नहीं