अभी तक लोग गर्मी से परेशान थे और इसी कारण पहाड़ों की तरफ रूख कर रहे थे लेकिन अब पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश मुसीबत का सबब बनती जा रही है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बादल फटने की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वह निश्चित रूप से रौंगटे खड़े करने वाली हैं। यहां भागसुनाग से एक वीडियो बादल फटने से हो रही तबाही को सामने ला रही है। देखिये ( https://www.youtube.com/watch?v=e8H8zw3mZDI)
101 Views
गर्मी से परेशान लोगों का पहाड़ों की तरफ रूख
लगातार हो रही बारिश बनी परेशानी का सबब
हिमाचल में बादल फटने से हुई तबाही, बह गयीं कारें
यूपी में बिजली गिरने से अब तक 41 लोगों की मौत
फिरोजाबाद में दो किसान भी मारे गये, जानवर भी आये चपेट में
इसके अलावा बिजली गिरने की भी लगातार सूचना आ रही हैं. यूपी में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि आज फिरोजाबाद के गांव नगला उमर में रामसेवक व हेमराज की बिजली गिरने से मौत हो गयी। वह खेत पर बकरी व गाय चरा रहे थे। बिजली गिरने से 42 बकरी व एक गाय भी मारी गयी है।