BREAKING राष्ट्रीय

हिजाब फैसला देने वाले जज को धमकी, दी गई वाई श्रेणी की सुरक्षा

Spread the love
122 Views

हिजाब पर फैसला सुनाने वाले कर्नाटक हाईकोर्ट के जज को जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी को बेहद गंभीरता से लेते हुए फैसला देने वाले तीनों जज को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री ने डीजी और आईजी को विधानसौधा पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत की गहन जांच करने का निर्देश दिया है। कर्नाटक हिजाब मामले में फैसला सुनाने वाले जज को हत्या की धमकी दिए जाने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 15 मार्च को हाईकोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों में ड्रेस को लेकर राज्य सरकार के आदेश को बरकरार रखा था।

दरअसल, अधिवक्ता उमापति ने शनिवार को कर्नाटक हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पास शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कहना है कि उन्हें व्हाट्सऐप पर एक वीडियो मिला, जहां एक व्यक्ति खुलेआम चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी को धमकी देता हुआ नजर आया। वह झारखंड के जज की हुई कथित हत्या का भी जिक्र कर रहा है। शिकायतकर्ता ने कहा कि कर्नाटक के चीफ जस्टिस को इसी तरह से धमकी दी गई। शख्स ने जज के परिवार के सदस्यों के साथ उडुपी मठ की यात्रा की भी बात कही है। इसके अलावा हिजाब मसले पर अदालत के फैसले को लेकर गलत भाषा का इस्तेमाल किया। जिसके बाद राज्य सरकार ने जजों को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *