हिंदूवादी चेहरा बने एमएलसी धर्मेंद्र को गिराने की कोशिश पर हुआ था हंगामा
उत्तर प्रदेश खास खबर मुख्य ख़बर मेरठ

हिंदूवादी चेहरा बने एमएलसी धर्मेंद्र को गिराने की कोशिश पर हुआ था हंगामा

130 Views
  • छह दिन बाद भी मुख्य वजह पर पड़ा है पर्दा
  • सदन की वायरल वीडियो ने किया बड़ा खुलासा
  • शांत भाव में हंगामा शांत करने आगे बढ़े थे धर्मेंद्र
  • आशीष कोहनी मार कर एमएलसी को धकेलते नजर आये
  • कुलदीप घोपला भी मेज से कूद कर हुए मारपीट में शामिल
  • इसके बाद हुई वहां थप्पड़ों की बरसात
  • राजनीतिक दल लगे सिसायत की रोटी सेंकने  

छह दिन हो गये लेकिन अभी तक यह बड़ा सवाल बना हुआ है कि नगर निगम बोर्ड की बैठक में उस रोज  ऐसा क्या हुआ जिस कारण बात कहासुनी से होते हुए मारपीट तक जा पहुंची। मारपीट के कारणों का खुलासा करने का जिम्मा महापौर हरिकांत अहुलवालिया ने नगर आयुक्त को सौंपा था लेकिन पांच दिन बाद उन्होंने यह कहते हुए जांच करने में असमर्थता जता दी कि उन्हें नगर निगम अधिनियम में इसका अधिकार नहीं हैं। वहीं कहासुनी व मारपीट के दौरान का एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है जिसमें हंगामे पर उतारू पार्षद को भाजपा पार्षद संदीप रेवड़ी यह समझाते हुए नजर आ रहे हैं कि महिलाओं पर टिप्पणी न करें।

इस दौरान शांत स्वभाव में एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज को आगे बढ़कर तीनों पार्षद फजल करीम, आसिफ सैफी व रिजवान को कुछ समझाते हुए देखा गया। धर्मेंद्र भारद्वाज का हिंदूवादी नेता चेहरा यहां आड़े आ गया और हंगामा बढ़ गया। सभी ने उन्हें अपना निशाना बनाने की कोशिश की। मेज पर खड़े आशीष चौधरी बीच में कूद गये और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज को कोहनी मारते हुए नीचे गिराने की कोशिश करते हैं। तभी कुलदीप घोपला भी मेज से कूदते हुए इस बवाल में शामिल होते नजर आते हैं। इसके बाद  वहां मारपीट शुरू हो जाती है। इस पूरे प्रकरण ने मेरठ लोकसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक दलों को इस भीषण सर्दी में गर्मी का अहसास कराने का मौका दे दिया है। 

दरअसल, नगर निगम में तीस दिसंबर को हुई बोर्ड की बजट बैठक में जमकर हंगामा हुआ था। कहासुनी व धक्कामुक्की के बाद वहां जमकर मारपीट हुई। भाजपा की तरफ से दी गई तहरीर पर पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है जबकि आशीष के पिता द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आइये आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो, इस वीडियो को गौर से देखेंगे तो दूध का दूध और पानी का पानी होता नजर आ जायेगा।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *