हापुड़ में 4 हजार रुपयों के लिए हुई थी युवक की हत्या, तीन दोस्त निकले कातिल ।।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में हुई एक युवक की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी अभी तक फरार चल रहा है, पुलिस उसे तलाशने में जुटी है. बताया जा रहा है कि 4 हजार रुपयों के लेन-देन को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था. जिसके बाद तीन दोस्तों ने मिलकर हर्ष की हत्या कर दी थी और शव को ठिकाने लगाने के लिए नाले में फेंक दिया था. यह मामला जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा का है । पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दो हत्यारोपी हिमांशु और हर्ष को गिरफ्तार किया है. जबकि एक हत्यारोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि मृतक का मोबाइल फोन दोनों आरोपियों के एक दोस्त मोहित गिरि के पास था. मृतक ने अपना फोन मांगा तो मोहित ने उससे 4000 रुपये मांगे जिसे लेकर मृतक हर्ष और आरोपियों के बीच कहासुनी और झड़प हो गई ।।