हस्तिनापुर में योगेश वर्मा के समर्थकों का उमड़ा सैलाब
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज हस्तिनापुर में सपा रालोद प्रत्याशी योगेश वर्मा के समर्थकों का सड़कों पर सैलाब उमड़ गया। वाहनों व बाइक पर सवार समर्थक बराबर जीत गया भई जीत गया, योगेश वर्मा जीत गया के नारे लगाते हुए चल रहे थे। भीड़ व कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर योगेश वर्मा भी खासे उत्साहित नजर आये। उनका जगह जगह फूल मालाओं व ढोल आदि से स्वागत किया गया। इस मौके पर सभी ने दस फरवरी को होने वाले मतदान में योगेश वर्मा के पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया। यह देख योगेश वर्मा भी बोल पड़े कि यह उत्साह इस बात का संकेत है कि यूपी से भाजपा सरकार की विदाई हो चुकी है, बस अब मतदान व गिनती होना बाकी है। हस्तिनापुर की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है।

