हस्तिनापुर में योगेश वर्मा ने किया धुआंधार जनसंपर्क, ट्रैक्टर पर सवार हो निकाला जुलूस
आज हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा ने जनसंपर्क कर जनता जनार्दन का आशीर्वाद लिया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और पूर्ण समर्थन दिया।
भारी संख्या में लोगों की भीड़ के बीच कमल सिंह चौहान के आवास पर पगड़ी और तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया और पूर्ण समर्थन दिया। प्रत्याशी योगेश वर्मा ने कहा कि वह क्षेत्र के बेटे के रूप में यहां काम करते आये हैं और आगे भी करते रहेंगे। उनकी मुख्य प्राथमिकता क्षेत्र के विकास की होगी। योगेश वर्मा ने भारी भीड़ के साथ क्षेत्र में जुलूस के रूप में ट्रैक्टर पर सवार होकर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने योगेश वर्मा को समर्थन देने का वायदा किया।

