हनुमान सेतु में रक्षामंत्री ने लगाया झाड़ू-पोछा,जय श्रीराम के जयघोष भी लगे
उत्तर प्रदेश

हनुमान सेतु में रक्षामंत्री ने लगाया झाड़ू-पोछा,जय श्रीराम के जयघोष भी लगे

67 Views

केंद्रीय रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने हनुमान सेतु मंदिर में सफाई की। वह करीब 9.30 बजे हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे थे। पहले उन्होंने बजरंग बली के आस-पास पड़े फूलों को कपड़े से इकट्‌ठा किया। फिर, पूरे परिसर में झाड़ू और पोछा लगाया। इस दौरान मंदिर परिसर में जय श्रीराम और जय हनुमान के जयघोष लगते रहे। मंगलवार को अमूमन हनुमान सेतु में ज्यादा भीड़ होती है। लेकिन, आज भक्तों को दर्शन के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा। क्योंकि रक्षामंत्री खुद यहां साफ-सफाई करने के लिए पहुंचे थे। यह BJP के चल रहे स्वच्छता अभियान का ही एक हिस्सा है। राजनाथ सिंह ने मंदिर के प्रांगण में पहले झाड़ू लगाई और फिर पोछा लगाकर मंदिर की सफाई की। हनुमान जी के मंदिर के कपाट में बिखरे फूल को कपड़े से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बटोरा और फिर उठाकर उसे टोकरी में रखा। इसके बाद राजनाथ सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें भी स्वच्छता के लिए काम करते रहना चाहिए । बता दें बीते 14 जनवरी से बीजेपी उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान अगले 11 दिनों तक चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बांदा‚ जितिन प्रसाद शाहजहांपुर‚अरविन्द कुमार शर्मा सिद्धार्थनगर‚ संदीप सिंह कासगंज‚ रविन्द्र जायसवाल गाजीपुर‚ ब्रजेश सिंह मुजफ्फरनगर‚ सोमेन्द्र तोमर मेरठ‚ दानिश आजाद अंसारी भदोही‚ बलदेव सिंह ओलख रामपुर‚ मयंकेश्वर सिंह सीतापुर‚राकेश राठौर लखनऊ और सुरेश राही सीतापुर में रहेंगे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *