सौतेली मां के कहने पर पिता ने किया बेटी का कत्ल , फिल्म ‘दृश्यम’ की तर्ज पर रची साजिश ।।
- कत्ल करने का अपनाया नया तरीका
- फिल्म ‘दृश्यम’ की तर्ज पर रची साजिश
- आरोपियों को भेजा गया जेल
झांसी : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के कस्बा थाना गुरसराय में 4 दिन पहले हुई 12 साल की बच्ची की हत्या का हुआ खुलासा । बच्ची का कत्ल सौतेली मां के कहने पर उसके पिता ने ही किया था , बेटी को रास्ते से हटाने के लिए सौतेली मां घर छोड़कर चली गई थी. झांसी के एसएसपी ने बताया कि फिल्म दृश्यम की तरह ही आरोपी ने तथ्य जुटाए और बेटी का कत्ल कर दिया. पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस की गिरफ्त में आए शख्स का नाम है अमित शुक्ला है । बता दे की 25 अगस्त की शाम आरोपी अमित शुक्ला ने अपनी बेटी कत्ल कर दिया था , आरोपी ने बेटी के सीने पर बैठकर कत्ल करने का नया तरीका अपनाया था. शरीर पर कहीं चोटों के निशान नहीं दिखाई दे रहे थे जिसकी वजह से पुलिस कुछ समझ नहीं पा रही थी । गौरतलब है कि, अमित शुक्ला की पहली पत्नी का निधन हो गया था. उसके बाद उसने दूसरी शादी विधवा महिला आकांक्षा से कर ली थी. आकांक्षा को सौतेली बेटी कांटे की तरह चुभती थी. 25 अगस्त के पहले आकांक्षा ये कह कर घर से गई थी जब तक इस बेटी को ठिकाने नहीं लगाओगे मैं वापस नहीं आऊंगी. फिलहाल बच्ची के कत्ल का खुलासा हो गया है और पुलिस ने दोनों आरोपी पति-पत्नी को हत्या के आरोप में में जेल भेज दिया है ।।