
सेंसेक्स पहली बार 73 हजार के पार:73,288 के स्तर पर खुला; विप्रो के शेयर में 11% से ज्यादा की तेजी
शेयर बाजार ने आज यानी 15 जनवरी को ऑलटाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 73,288 और निफ्टी ने 22,081 का स्तर छुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिल रही है । आज IT शेयर्स में शानदार तेजी है। विप्रो के शेयर में 11% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयरों में ये तेजी तिमाही नतीजों के बाद नजर आ रही है। वहीं टेक महिंद्रा के शेयर में भी 5% से ज्यादा की बढ़त है । मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज से ओपन हो गया है। यह इस साल का दूसरा मेनबोर्ड IPO है। कंपनी इस इश्यू के जरिए 1,171.58 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है । इस IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 35 शेयर के लिए अप्लाय करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹397-₹418 प्रति शेयर तय किया है। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹418 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,630 लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 455 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹190,190 इन्वेस्ट करने होंगे । आज जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर, सूरज इस्टेट डेव्हलपर्स, वाईब्रेंट डिजिटल और च्वाइस इंटरनेशनल सहित कई कंपनियां अपने अक्टूबर – दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी । इससे पहले शुक्रवार यानी 12 जनवरी को भी शेयर बाजार ने ऑलटाइम हाई बनाया था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72,720 और निफ्टी 21,928 के स्तर तक पहुंचा था। बाद में ये थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 847 अंक चढ़कर 72,568 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 247 अंक चढ़कर 21,894 के स्तर पर बंद हुआ था। IT और सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही ।