सेंट्रल मार्केट के समर्थन में शास्त्रीनगर रहा बंद
उत्तर प्रदेश मेरठ

सेंट्रल मार्केट के समर्थन में शास्त्रीनगर रहा बंद

Spread the love
29 Views
  • सुप्रीम कोर्ट ने दिया है ध्वस्त करने का आदेश
  • सेंट्रल मार्केट को बचाने के लिये व्यापारी हुए एकजुट
  • शास्त्रीनगर के अधिकांश बाजार समर्थन में रहे बंद
  • जागृति विहार में मिला जुला दिखाई दिया असर
  • व्यापारियों ने कहा-हमारे पेट पर  लात न मारी जाये
  • सेंट्रल मार्केट में व्यापारियों ने की सभा
  • भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने सभा से बनायी दूरी
  • सपा विधायक ने कहा-कंधे के कंधा मिलाकर खड़ा हूं

सेंट्रल मार्केट स्थित 661/6 पर बने कांप्लेक्स को बचाने के लिये आज व्यापारियों ने सभा कर शक्ति प्रदर्शन करते हुए एकजुटता का परिचय दिया। शास्त्रीनगर के अधिकांश मार्केट जहां बंद रहे वहीं जागृति विहार में अधिकांश दुकानें जो रिहायशी प्लाट अथवा मकानों में बनी हैं वे खुली नजर आयीं।  इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि बड़ी मुश्किल से व्यापारी अपनी रोजी रोटी चला पा रहा है, ऐसे में बुलडोजर चलाकर उनके पेट पर लात न मारी जाये। मामला केवल एक काम्पलेक्स का नहीं,शहर जिले और पूरे प्रदेश का यही  हाल है। ऐसे में सरकार को इस बाबत अध्यादेश लाकर व्यापारियों को कुछ राहत देनी चाहिये, कंपाउंडिंग भी की जा सकती है।

शास्त्रीनगर बंद के दौरान वाहन रैली निकालते व्यापारी। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
शास्त्रीनगर बंद के दौरान वाहन रैली निकालते व्यापारी। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

आज की सभा की विशेषता यह भी रही कि जहां इससे भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने दूरी बनाकर रखी वहीं सपा विधायक अतुल प्रधान ने तमाम भाजपाइयों के बीच में न सिर्फ व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़ा होने की बात कही बल्कि अंत में भारत माता की जय, वंदे मातरम का उदघोष भी किया। सपा विधायक ने यह भी कहा कि सरकार को अध्यादेश लाकर व्यापारियों की रोजी रोटी उजड़ने से बचानी चाहिये।

Follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/