चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत का अत्याधुनिक हेलीकाफ्टर आज तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश गया। इस हेलीकाप्टर में बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी मधुलिका समेत चौदह लोग सवार थे। इनमें से तेरह के निधन की पुष्टि हो चुकी है, सूचना पाकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तुरंत ही सीडीएस के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। अनहोनी व अनिष्ट की तमाम आशंकाओं के बीच यह जानकारी आयी थी कि इस दुर्घटना के बाबत कल रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जानकारी देंगे लेकिन शाम होते होते रक्षा मंत्री ने बेहद गंभीर पलों में यह जानकारी साझा कर दी। इस हादसे में एकमात्र जीवित बचे ग्रुप के कैप्टन वरुण सिंह का वेलिंगटन स्थित सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मौके पर बिखरे मलबे को देखते हुए तमाम आशंका मन में घर कर रही थी। 80 फीसदी से अधिक जलने के कारण शवों की शिनाख्त कर पाना मुश्किल है, अब डीएनए से इनकी पहचान की जायेगी।