नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। करीब चालीस मिनट चली इस मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर ममता की पीएम मोदी से वार्ता हुई। बंगाल चुनाव के बाद पीएम मोदी और ममता बनर्जी की नई दिल्ली में यह पहली मुलाकात थी।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से कोरोना पर बात की। ज्यादा टीका और दवाई दिए जाने की बात कही। आबादी के हिसाब से बाकी राज्यों के मुकाबले बंगाल को कम टीका मिला है। तीसरी लहर से पहले सबको टीका जरूरी है। बकौल ममता पीएम मोदी ने उन्हें आबादी के मुताबिक टीका उपलब्ध कराने के प्रति आश्वस्त किया है।