साले ने कबूला-भाजपा सांसद के बेटे ने किसी को फंसाने के लिये खुद पर चलवाई गोली
BREAKING उत्तर प्रदेश

साले ने कबूला-भाजपा सांसद के बेटे ने किसी को फंसाने के लिये खुद पर चलवाई गोली

Spread the love
234 Views

 

-गोलीकांड में इस्तेमाल रिवाल्वर बरामद

-साले से हुई सख्ती से पूछताछ में हुआ खुलासा

-भाजपा सांसद के बेटे से भी करेगी पुलिस पूछताछ

लखनऊ। पुलिस जांच पड़ताल में यह साफ हो गया है कि भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे ने तीन लोगों को फंसाने की नीयत से खुद पर गोली चलवाई थी। बेटे आयुष के साले आदर्श ने पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा कर दिया है। समझा जा रहा है कि अब पुलिस आयुष से भी पूछताछ करेगी।

बीती रात लखनऊ में भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष को गोली मारने की खबर सामने आयी थी। गोली इस तरह से लगी थी कि चंद घंटों बाद ही आयुष को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। इस घटना की सूचना खुद आयुष के साले आदर्श ने पुलिस को दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *